बोलेरो ने बाइक में मारी टक्कर, तीन की मौत, पांच घायल

RAJU GORAI
1 Min Read

धनबाद : तोपचांची थाना क्षेत्र के मदैयडीह स्थित एनएच में आज शनिवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां एक बोलेरो ने सड़क किनारे खड़े बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच अस्पताल भेज दिया गया है. बाइक सवार पिता व पुत्र की स्थिति नाजुक है. घटना के बाद बाइक और बोलेरो दोनों के परखच्चे उड़ गये. जानकारी के अनुसार, बाइक में चार लोग सवार थे. सभी सरिया के रहने वाले बताये जा रहे हैं. इनमें से बाइक सवार एक महिला व एक बच्ची की घटनास्थल पर मौत हो गयी. जबकि बाइक में सवार दो अन्य लोग (पिता व पुत्र ) गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं बोलेरो में सवार चारों लोग सड़क हादसे में घायल हो गये. इनमें से एक महिला की अस्पताल जाने के क्रम में मौत हो गयी. जबकि अन्य तीन लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इधर घटना की सूचना पाकर तोपचांची पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गयी है.

Share this Article
हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है7864025758 , 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment