- ओएंटल पब्लिक स्कूल में टापर्स सम्मान समारोह आयोजित
- सम्मान समारोह से बच्चों का मनोबल में वृद्धि होता है -मुख्य अतिथि
- छात्र-छात्राओं की विनम्रता से , शिक्षा से विधालय का सम्मान बढ़ेगा -बिक्रम सिंह
जैनामोड़: जरीडीह प्रखंड क्षेत्र के महत्वपूर्ण विधालय ओरिएंटल पब्लिक स्कूल बांधडीह में दशवां -इंटर छात्र-छात्राओं को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले को प्रतिभा सम्मान स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । समारोह के अवसर पर विधालय निदेशक सह प्राचार्य अमीर हुसैन , विधालय अध्यक्ष मो० मुस्ताक अंसारी ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया । कार्यक्रम का उद्घाटन द्बीप प्रज्जवलित कर मुख्य अतिथि डॉ अतुल कुमार चौबे , ने करते हुए कहा कि विद्यालयों में तकनीकी विशेषज्ञ की आवश्यकता होती है । इस व्यवस्था के तहत् विधालय की सर्वांगीण विकास होने की संभावना रहती है । साथ ही सम्मान समारोह से बच्चों के मनोबल में वृद्धि होती है । जरीडीह थाना प्रभारी बिक्रम सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि समय पर एकाग्रता के साथ पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए । लक्ष्य बनाकर कर पढ़ाई करने से सफलता अवश्य मिलेगी । डॉ आमिर हुसैन ने कहा विधालय की सर्वांगीण विकास करना , गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना ही प्राथमिकता होगी । वहीं विधालय अध्यक्ष मुस्ताक ने कहा कि कड़ी मेहनत करने से ही छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्जवल होता है । कार्यक्रम का शुभारंभ आनंदी और समूह द्वारा स्वागत गीत से हुआ। बच्चों द्वारा दादा-दादी को समर्पित नृत्य और जनजातीय नृत्य प्रस्तुत किया गया।
विद्यालय के छात्रों द्वारा “वक्त की कसौटी,” “बंदेया रे बंदेया,” और “नगाड़े संग ढोल बाजे” पर समूह नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मोहित किया । कक्षा 10 में टापर्स 25 अच्छा अंक के लिए प्रियांशु राज , शीतल कुमारी , प्राची कुमारी, शऔरभ कुमार अग्रवाल ,मोनू कुमार एवं वर्ग बारहवां में 20 टापर्स को में देवास खंडेबाल साकेत कुमार ,प्रज्ञा कुमारी , शिवम् राज , संजना कुमारी को सम्मानित किया गया । उप-प्रधानाचार्य श्री अमित कुमार बरनवाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हेडमिस्टेरेस श्रीमती रिंकू रॉय, इंचार्ज श्री अमर नाथ राम, सपना सिन्हा, अर्पिता मुखर्जी, साबित्री कुमारी, सनौबर परवीन, निखत परवीन आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आशियां खातून , शकीना खातून , डॉ मोइन अंसारी , एन ,जे एस महाविद्यालय के प्राचार्य प्रहलाद कुमार सिंह , ज्ञान दर्शन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य कुॅवर सुधीर ने संबोधित किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से गुरु मिश्रा, आजाद अंसारी, बलराम तिवारी, गोपाल मंडल, सिद्दिक अंसारी, दाना बाबू अंसारी, मुकेश अग्रवाल, आदि उपस्थित थे।