जरीडीह थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न ।

UMA SHANKAR THAKUR
1 Min Read
  • जरीडीह थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न 
  • मोहर्रम में शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन की पूर्ण भूमिका रहेगी -सीओ
  • मोहर्रम की जुलूस को सफल बनाने में आम जनता सहयोग करें – बिक्रम सिंह

जैनामोड़: जरीडीह थाना परिसर में मोहर्रम को शांति पूर्ण बनाये रखने के लिए शांति समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित किया गया । बैठक की अध्यक्षता जरीडीह अंचल अधिकारी प्रणव रितुराज ने किया । संचालन जरीडीह थाना प्रभारी बिक्रम सिंह ने किया । बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री रितूराज ने कहा कि मोहर्रम का पवित्रता बनाए रखने की जरूरत है । क्षेत्र के जन-जन को मिलकर इसकी शांति पूर्ण व्यवस्था को बनाए रखने के लिए  हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए । साथ ही इसकी शांति पूर्ण व्यवस्था के लिए प्रशासन के द्बारा  कड़ी नजर रखी जाएगी । जरीडीह थाना प्रभारी बिक्रम सिंह ने कहा कि मोहर्रम की जुलूस को सफल बनाने में आम जनता सहयोग करें । उक्त अवसर पर मुख्य रूप से शांति समिति सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे ।

शीतल मांझी दबंगों के भय से छोड़ा गांव

Share this Article
Leave a comment