बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति का 1 अगस्त को बेरमो बंद का आह्वान
51 वर्षों में भी बेरमो को जिला , जैनामोड़ को अनुमंडल का दर्जा नहीं मिलना दुर्भाग्य पूर्ण
दोनों क्षेत्र सभी अहर्ता पूरी करने की स्थिति में है -संतोष नायक
जैनामोड़: 51 वर्षों की इतिहास में अब तक सरकारों नुमांदगो ने क्षेत्र के लोगों को ठगने का काम करते हुए बेरोजगार युवाओं / युवतियों का भविष्य को अंधेरे में डाल रहे हैं । राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रहे हैं । जबकि जैनामोड़ को अनुमंडल बनाने और बेरमो को जिला बनाने की सभी अहर्ता पूरी होने के वावजूद भी सरकार घोषणा नहीं कर रही है । यहां लाखों लोग रोजी-रोटी के लिए परेशान हैं । दोनों क्षेत्रों को सरकारी घोषणा होने के साथ ही हजारों लोगों को नियमित नौकरियां मिलेंगी । लाखों लोग को रोजी-रोटी की आवश्यकता पूरी होगी । उक्त बातें जैनामोड़ पंचायत के मुखिया आनंद प्रसाद महतो से वार्ता करते हुए बेरमो जिला बनाओं संघर्ष समिति के संयोजक संतोष कुमार महतो ने कहा । श्री महतो ने कहा कि इस आंदोलन को पंचायत स्तर तक पहुंचाने के साथ साथ महासंर्पक अभियान चलाया जा रहा है । अभियान को तेज करते हुए 1 अगस्त 2024 को बेरमो अनुमंडल को संपूर्ण बंद रखा जायेगा । इस बंदी के बाद भी सरकार के द्बारा सकारात्मक पहल नहीं किया जायेगा तो शीघ्र ही अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान किया जायेगा । अभियान को सफल बनाने की अपील क्षेत्र के लोगों से की है । वार्ता के अवसर पर मुख्य रूप से जैना पंचायत के मुखिया आनंद प्रसाद महतो , महादेव महतो , टांड़ मोहनपुर पंचायत की मुखिया उर्मिला कुमारी , प्रमोद सिंह , टांड़ बालीडीह की मुखिया माना देवी शामिल थे ।