प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read

सैंम्फोर्ड अकादमी के बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में धूम मचाया

प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

जैनामोड़  : सैम्फोर्ड इंटरनेशनल अकादमी के प्रांगण में  बच्चों का  फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  मुख्य अतिथि निदेशक जाकि अर्फिन , अकादमी निदेशक अरुण कुमार ,  निदेशक अकादमी २० जी कॉलेज आफ नर्सिंग फरीन औक जाकि ने  संयुक्त रूप से द्बीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया ।थी।  अतिथियों का स्वागत पुण्प गुच्छ देकर किया गया।  विद्यालय नीलम तिवारी ने प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत  भाषण के साथ किया ।किया ।  प्रतियोगिता में कक्षा पी नर्सरी, नर्सरी तथा प्रेप के कुल 27 विद्‌यार्थियों ने भाग लिया। बच्चों ने फल, फूल सब्जियों, , पशुओं , सैनिक, पुलिस, किसान किरदार के रूप में शानदार प्रदर्शन किया । प्रीनर्सरी में मयंक कुमार तथा प्रथम स्वान  रूही, द्वितीय स्थान तृतीय स्थान पर अंजली कुमारी कम्बल रही । नर्सरी कक्षा में प्रथम स्थान अफी तथा द्वितीय स्थान पर अतिका एवं भारती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा प्रेप में प्रथम स्थान जयन अली द्वितीय स्थान पर अयान मोहम्मद तथा तृतीय स्थान पर दृव्य भारद्वाज एवं जैद हसन सफल  रहे। इस प्रतियोगिता में प्रीप्राइमरी कक्षाओं की  सुनीता वत्सला,  सिंकू मिश्रा तथा श्री मती पुष्यम सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में  योगदान दिया। निर्णायक दल में  नीलम  तिवारी,  रश्मिसिंह एवं श्रीमती शुभलक्ष्मी‌ शामिल  थी।

विद्‌यालय के निदेशक श्री अरुण कुमार ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए बच्चों को आगे बढ़ने , अनुशासन में रहकर शिक्षा ग्रहण करने तथा चहुंमुखी विकास करने का आग्रह किया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शुभलक्ष्मी ,  श्रीमती पुण्यम ने धन्यवाद दिया । इस प्रतियोगिता में वि‌द्यालय के सभी शिक्षको की उपस्थिति रही।

शीतल मांझी दबंगों के भय से छोड़ा गांव

Share this Article
Leave a comment