जुआ में हारा तो लूट की घटना को दिया अंजाम
धनबाद : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोडतोपा में बीते 29 जून को हुई लूट की घटना में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटी गयी एक पल्सर बाइक, घटना में प्रयुक्त दो बाइक और चार मोबाइल फोन भी बरामद की है. गिरफ्तार अपराधियों में बबलु अंसारी, जावेद, वाहिद अंसारी उर्फ चिकु और संदीप पासवान उर्फ गोरखा शामिल है. सभी बलियापुर और गोविंदपुर के रहने वाले हैं. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
टिंकु कुमार बाउरी ने दर्ज की थी प्राथमिकी
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कपिल चौधरी ने बताया कि मैथन निवासी टिंकु कुमार बाउरी ने लूट कांड मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. अनुसंधान के क्रम में छह अपराधियों को लेकर जानकारी मिली. मामले के उद्भेदन और लूटकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के निर्देशानुसार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी गोविंदपुर रविकांत प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गयी. जिसने छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया.
जुआ में हारा तो लूट की घटना को दिया अंजाम
जानकारी के अनुसार, 29 जून की रात टिंकू जुआ खेलकर वापस अपने घर जा रहा था. उसने जुआ में काफी पैसे जीते थे. जुआ के खेल में हारने वाले जुआड़ियों ने ही इस लूट की साजिश रची थी. रास्ते मे ही टिंकू को रोका और नगद पैसे समेत उसकी बाइक छीनकर फरार हो गये.