गोविंदपुर लूट कांड में शामिल चार अपराधी गिरफ्तार, तीन बाइक भी जब्त

RAJU GORAI
2 Min Read

 

जुआ में हारा तो लूट की घटना को दिया अंजाम

धनबाद : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोडतोपा में बीते 29 जून को हुई लूट की घटना में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटी गयी एक पल्सर बाइक, घटना में प्रयुक्त दो बाइक और चार मोबाइल फोन भी बरामद की है. गिरफ्तार अपराधियों में बबलु अंसारी, जावेद, वाहिद अंसारी उर्फ चिकु और संदीप पासवान उर्फ गोरखा शामिल है. सभी बलियापुर और गोविंदपुर के रहने वाले हैं. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

टिंकु कुमार बाउरी ने दर्ज की थी प्राथमिकी

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कपिल चौधरी ने बताया कि मैथन निवासी टिंकु कुमार बाउरी ने लूट कांड मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. अनुसंधान के क्रम में छह अपराधियों को लेकर जानकारी मिली. मामले के उद्भेदन और लूटकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के निर्देशानुसार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी गोविंदपुर रविकांत प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गयी. जिसने छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया.

जुआ में हारा तो लूट की घटना को दिया अंजाम

जानकारी के अनुसार, 29 जून की रात टिंकू जुआ खेलकर वापस अपने घर जा रहा था. उसने जुआ में काफी पैसे जीते थे. जुआ के खेल में हारने वाले जुआड़ियों ने ही इस लूट की साजिश रची थी. रास्ते मे ही टिंकू को रोका और नगद पैसे समेत उसकी बाइक छीनकर फरार हो गये.

 

Share this Article
हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है7864025758 , 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment