बोकारो:नावाडीह थाना क्षेत्र के गुंजरडीह गांव में शांति देवी के घर 28 जून को हुई डकैती की घटना में शामिल छह अपराधियों को बोकारो पुलिस ने रामगढ़, चंद्रपुरा व नावाडीह से गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त दो बाइक, लुटा मोबाइल, एक मंगलसूत्र, एक कानबाली, लूटे गये गुल्लक का अवशेष, घटना में प्रयुक्त लोहे का फाइटर पंच बरामद हुआ है. शांति देवी (पति पी महती) ने डकैती की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. कैंप दो स्थित कार्यालय में
- आरक्षी अधीक्षक पूज्य प्रकाश ने
सोमवार को पत्रकारों को बताया
गुंजरडीह गांव में शांति देवी के पर 28 जून को घटी थी घटना - रामगढ़, चंद्रपुरा और नावाडीह से हुई सभी अपराधियों की
गिरफ़्तारी
• अपराधियों के पास से बाइक समेत कई सामान बरामद
प्रेस वातों में जानकारी देते एसपी पूज्य प्रकाश व पुलिस टीम के साथ गिरफ्तार अपराधी कि कांड के उद्भेदन के लिए बेरमो एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. इसमें तकनीकी शाखा का सहयोग लिया गया, टीम ने नावाडीह थाना क्षेत्र के बिरनी व गुंजरडीह गांव में छापेमारी कर पहले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से बाइक, लूटा गया मंगलसूत्र, पैसा बंटवारा वाली जगह पर गुल्लक का टूटा अवशेष मिला. पूछताछ के बाद रामगढ़ जिला के नयी सराय, अरगड्डा गांव से तीन अपराधी पकड़े गये, सभी की निशानदेही पर लूटा गया सामान बरामद किया गया. कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है.
नावाडीह डकैती कांड…ये अपराधी हुए हैं गिरफ्तार : गिरफ्तार अपराधियों में रोलर चौक रामगढ़ का 18वां वर्षीय अमन कुमार चौहान, रौला तिलटांड़ रामगढ़ का 20 वर्षीय दुलारचंद कुमार उर्फ पंचू व 20 वर्षीय मिथुन करमाली, बिरनी नावाडीह बोकारो का 22 वर्षीय गुड्डु रवानी, गुंजरडीह नावाडीह बोकारो का 23 वर्षीय तारमी, ऊपरबंधा चंद्रपुरा बोकारो का 23 वर्षीय मिथुन कुमार महतो, गुंजरडीह नावाडीह बोकारो का 26 वर्षीय संजय कुमार कोड़ा उर्फ संजय मोदी हैं.छापेमारी में बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह, बेरमो अंचल पुनि नवल किशोर सिंह, नावाडीह थाना प्रभारी रवि कुमार, पेंक नारायणपुर थाना प्रभारी अनिल लिंडा, पुअनि विपिन चंद्र महतो, पुअनि मिथिलेश कुमार, हवलदार बिहारी महतो, हवलदार नरेंद्र कुमार सिंह, आरक्षी कौशलेंद्र कुमार, आरक्षी सोहराब अंसारी शामिल थे.