कथारा : बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह अपने दौरे के क्रम में सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह कोलियरी में डिपार्टमेंटल कार्य चलाने को लेकर पिछले दिनों उनके प्रतिनिधियों द्वारा कथारा महाप्रबंधक के साथ हुई वार्ता के बाद जारंगडीह खुली खदान पहुंचे। विधायक ने डिपार्टमेंटल कार्य चलाने के स्थान के साथ-साथ कामगार भाई बहनों के हितों की जानकारी लिया। यहां उन्होंने कहा कि विभागीय मशीन चलाना और कामगारों के कार्य को सुनिश्चित करना प्रबंधन की जिम्मेवारी है। उच्च प्रबंधन सहित क्षेत्र के महाप्रबंधक ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि डिपार्टमेंटल कार्य के लिए जल्द ही अतिरिक्त मशीन सहित संसाधन उपलब्ध करायी जाएगी एवं किसी भी कामगारों का कोलियरी से अन्य जगहों पर तबादला नहीं किया जाएगा। साथ ही शिफ्टिंग के कार्य को तेजी से आगे बढ़ाने की दिशा में कॉलोनी बसाने की जगह पर समतलीकरण और वहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही है। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सह आरसीएमयू के कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह,विधायक प्रतिनिधि सह कथारा क्षेत्रीय सचिव विलसन फ्रांसिस,चंद्रशेखर प्रसाद,अनंत कुमार,जितेन्द्र पासवान,रामधार विश्वकर्मा,राजेन्द्र तिवारी,सौरभ दुबे, राकेश सिंह,मो नसीम,राहुल सिंह,गौतम यादव,धनंजय त्रिवेदी,रविशंकर दुबे,हुलास मंडल,रंजीत ठठेरा,दयाल दास,सुरू मुंडा,रामबृक्ष रविदास,अजय रविदास,रमेश कुमार,सरून यादव,विष्णु जना,बलेमा,सोना मंझियान,सुदामा मोहली,मंती देवी आदि मौजूद थे।