जेई के घर नकाबपोश आपराधियों ने हथियार के बल बनाया बंधक,जेवरात , मोबाइल फोन सहित नगदी राशि लूटी।

Nirmal Mahto
2 Min Read

नावाडीह (बेरमो):नावाडीह थाना क्षेत्र के गुंजरडीह पंचायत अन्तर्गत गांधीनगर गांव में गुरूवार की देर रात अज्ञात छह नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर मनरेगा विभाग मे कनीय अंभियता प्रमेश्वर महतो के घर मे प्रवेश कर माता व पत्नी को बंधक बनाकर सोने का जेवरात , मोबाइल फोन सहित नगद राशि लूट कर फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही नावाडीह थाना प्रभारी रवि कुमार दलबल के साथ पहुंचकर पूछताछ की।इस संबध मे जेई की मां शांति देवी के लिखित शिकायत पर अज्ञात के के विरूध मामला दर्ज किया गया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आपराधियों की पहचान नही कर सकी है।

घटना के संबध मे जेई प्रमेश्वर महतो की मां शांति देवी ने बताई कि गुरूवार की रात अज्ञात आपराधी घर के पीछे के रास्ते से चारदिवारी फांदकर धुंसकर मुझे हथियार के बल पर बंधक बनाकर घर के बगल मे सो रही पुत्रबधु पुष्पा देवी , पोता सुरज कुमार एंव पोती चांदनी कुमारी को उठाकर सभी को बंधक बनाकर कपडा से मुह बांध दिया ओर मारपीट की धमकी देते हुए कहा कि तेरा बेटा पांच करोड़ रूपया कहां रखा है जल्दी बताओं वरना सभी को मार देगे. जब परिजनों ने पैसा नही रहने की बात कही तो आपराधी घर पर रखा अलमीरा, बक्सा आदि की तलाशी ली जब राशि नही मिली तो जेई की मां व धर्मपत्नी की कान मे पहनी सोना का बाली ,एमआई का मोबाइल फोन तथा घर मे रखी लगभग 20 हजार रूपया लुट ली।घटना के समय जेई प्रमेश्वर महतो घर पर नही थे वे चंदनकियारी प्रखंड कार्यालय स्थित अस्थायी आवास पर थे। जेई की पत्नी ने बताई की सभी अपराधी अपना चेहरा कपडा से ढक लिया था जो 25 से 30 वर्ष के थे वे सभी आपस मे खोरठा भाषा बोल रहे थे।

चेहरा ढंका रहने के कारण उनलोगो को नही पहचान सकी।वही भय के कारण रात में किसी को नही जानकारी दी सुबह होने पर पुलिस को सुचना दी।

 

 

TAGGED: , ,
Share this Article
Follow:
हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment