हजारीबाग से पप्पू कुमार रिपोर्ट
हजारीबाग: कोर्रा थाना ने अलग-अलग जगह से तीन किलो 800 ग्राम अफीम के साथ चार आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान रांची के तमाड़ प्रखंड के नवागढ़ थाना निवासी मुकेश कुमार, पत्थलगड़ा निवासी विकास कुमार, चतरा के गिद्धौर निवासी मुकेश कुमार दांगी उर्फ मुकेश कुमार व चौपारण थाना के बड़ा देहर निवासी अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. इस संबंध में सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि 26 जून व 27 जून को पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए एक अपाची मोटरसाइकिल को पकड़ा, जिसमें दो व्यक्ति मादक पदार्थ के साथ बड़ी खेप का डील करने के लिए कोर्रा थाना अंतर्गत नगवा की ओर जा रहे थे.
उक्त सूचना के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर हजारीबाग के नेतृत्व में तीन युवक को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से दो किलो अफीम 9100 रुपये नगद चार मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल जब्त किया है. वहीं 27 जून को रांची की ओर से बिहार जाने वाली अरविंद बस से एक व्यक्ति मादक पदार्थ के एक बड़ी खेप का डील करने के लिए कोर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हवाई अड्डा के पास आया था जिसको पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपों के पास से एक किलो 800 ग्राम अभी मादक पदार्थ बरामद किया है व 600 नगद, एक मोबाइल भी बरामद किया है. पकड़े गए चारों आरोपी के खिलाफ कोर्रा थाना में मामला दर्ज करते हुए चारों आरोपी को जेल भेज दिया गया.