हेमंत सोरेन के कोर्ट से रिहाई पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने पटाखें फोड़ा, मिठाइयां बांटी।

UMA SHANKAR THAKUR
3 Min Read

हेमंत सोरेन के कोर्ट से रिहाई पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने पटाखें फोड़ा, मिठाइयां बांटी

झारखंड राज्य की जनता को न्याय मिलेगा -हीरालाल

जैनामोड़: विपक्ष की बड़ी त्रासदी के बाद विरोधी पस्त हुआ और हेमंत जेल से रिहा हुए । अब झारखंड की जनता को न्याय मिलेगा । जल ,जंगल और जमीन का अधिकार मिलेगा । विरोधी सावधान हो जाएं , उनके घरों में ताला जड़ने काम किया जायेगा । लोकसभा चुनाव में 14 में 9 सीट पर सिमट कर हाथ मलते रह गये । झामुमो समर्थित पार्टी की संगठन ने अपनी मजबूती को दिखाते हुए 5 सीट पर कब्जा जमाकर विरोधियों को परास्त किया । आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी 65 सीट पर मजबूत सरकार बनाने का काम करेंगी । उक्त बातें जैनामोड़ स्थित तिलका मांझी चौक पर झामुमो बोकारो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी ने जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा । श्री मांझी ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री के इशारे पर एसीबी की टीम ने झूठे साजिश के तहत फंसाकर हेमंत सोरेन को जेल में बंद करने का काम किया है । लेकिन माननीय स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन के नेतृत्व में झारखंड को जीत की सफलता मिली । इस जीत के बाद झामुमो पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कोर्ट से रिहाई मिल गई  । इस रिहाई की खुशी में जैनामोड़ स्थित बाबा तिलका मांझी चौक पर झामुमो समर्थित पार्टी कांग्रेस , राजद , माले , सीपीआई कार्यकर्ताओं ने पटाखें फोड़ा और मिठाइयां बांटी ।

उक्त अवसर पर मुख्य रूप से जरीडीह प्रखंड झामुमो अध्यक्ष पंकज कुमार मरांडी , प्रखंड उपाध्यक्ष शंकर मरांडी , रामा मांझी , जिला महिला उपाध्यक्ष , बाबू लाल हांसदा  , जिला झामुमो कार्यकारिणी सदस्य सह युवा नेता सरयू मिश्रा , उपेंद्र कुमार हेम्ब्रम , देवनारायण भगत , पंकज जायसवाल , आजाद अंसारी , बाबूचंद सोरेन , किष्टो भगत , तुलसी मरांडी , अजय किस्कू , जयंत प्रकाश , अशोक मूर्मू ,अमित सोरेन , अक्ल अंसारी , सोहन  मूर्मू ,  राजाराम सोरेन , शंकर सोरेन , संजय मूर्मू , दिन मोहम्मद अंसारी , अफ़सर हुसैन , अशीष बनर्जी , आदि उपस्थित थे ।

शीतल मांझी दबंगों के भय से छोड़ा गांव

Share this Article
Leave a comment