सोलर एनर्जी से लघु या कुटीर उद्योगों के संचालन  पर कार्यशाला का आयोजन कार्यक्रम संपन्न।

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read

 

जैनामोड़: सोलर एनर्जी से लघु एवं कुटीर उद्योगों  का संचालन करने से पर्यावरण संरक्षण एवं आर्थिक मदद मिलती है इसे हमें ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने की जरूरत है। यह बातें जैनामोड स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में चैंबर ऑफ़ कॉमर्स तथा सहयोगिनी द्वारा स्विच ऑन फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित कार्यशाला का आयोजन किया ग  जरीडीह अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर मुकेश कुमार पांडे ने कही। उन्होंने कहा कि सोलर पावर से सभी प्रकार के उद्योग धंधों को संचालित किया जा सकता है । इससे पारंपरिक ऊर्जा मिलती है जिससे छोटे-छोटे कल कारखानों को संचालित करने से व्यवसाययों को मदद मिल सकती है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जैनामोड़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि भविष्य में ऊर्जा की पूर्ति के लिए सोलर पावर बहुत ही जरूरी है। व्यावसायिक उपयोग के साथ-साथ घरेलू काम के लिए सोलर एनर्जी हमें लगाना होगा।  इसके लिए क्षेत्र के सभी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। स्विच ऑन फाउंडेशन के सीनियर प्रोग्राम मैनेजर विवेक गुप्ता ने बताया कि सोलर एनर्जी का उपयोग कर हम बिजली के सभी उपकरण संचालित कर सकते हैं तथा लघु एवं कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहित कर सकते हैं। सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुड़कर व्यवसायिगण इसका लाभ उठा सकते हैं।  सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर ने कहा कि संस्था के द्वारा पर्यावरण संरक्षण तथा सोलर एनर्जी को लेकर बोकारो जिलों में जागरूकता का कार्य लगातार किया जा रहा है। तथा स्कूलों में सौर संचालित पंप के द्वारा जल सुविधा उपलब्ध करा कर शौचालय की सुविधा छात्र छात्राओं को दी जा रही है।  कार्यक्रम को चेंबर के संरक्षक किसको भगत, संजय बरनवाल, पन्नालाल जायसवाल ,कवि शरण बरनवाल , धीरेन गोस्वामी आदि ने संबोधित किया। इस दौरान  सहयोगिनी के रवि कुमार राय, प्रकाश कुमार महतो, विकास गोस्वामी, सुबोध मिश्रा ,माथुर सिंह ,राहुल कुमार नायक, अशोक यादव ,राजू तिवारी, अमित सिंह रंजीत कुमार ,निरंजन विश्वकर्मा ,सक्षम सिंह , विजयमल सिंह , सुनील कुमार ,नवीन कुमार गर्ग , सदानंद बरनबाल , बलराम तिवारी पस्थित थे।

शीतल मांझी दबंगों के भय से छोड़ा गांव

TAGGED:
Share this Article
Leave a comment