कथारा /सीसीएल कथारा कोलियरी परियोजना के एक नंबर क्वायरी में हुए हैवी ब्लास्टिंग से आक्रोषित कमल टोला के ग्रामीणों ने कार्य स्थल पर विरोध प्रदर्शन किया। यहां पंचायत समिति सदस्य चंद्रदेव यादव एवं ग्रामीण चंद्रशेखर यादव का प्रबंधन के अधिकारियों से कहा कि जब से माइंस का कार्य प्रारंभ हुआ है। तब से प्रत्येक दिन हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है। ब्लास्टिंग के कंपन से घरों में दरारें पड़ने लगी है। वहीं तालाब, डीप बोरिंग का जल स्तर पहले से ओर ज्यादा नीचे चले जाने का खतरा बढ़ चुका है। अभी मिट्टी में ब्लास्टिंग करने का यह असर है तो पत्थर में ब्लास्टिंग होने से और ज्यादा भयावह स्थिति उत्पन्न हो सकती है। कमल टोला सहित आसपास के ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं। समय रहते हैवी ब्लास्टिंग पर रोक नहीं लगाई गई तो यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं ग्रामीणों की मांग थी कि माइंस में संचालित आउटसोर्सिंग के कार्य में कमल टोला के ग्रामीणों को प्रबंधन रोजगार उपलब्ध कराए। अन्यथा सकारात्मक पहल नहीं होने पर लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन किया जाएगा। इधर देर शाम सीसीएल कथारा कोलियरी पीओ कार्यालय में प्रबंधन ने ग्रामीणों के साथ बैठक की। पीओ दुर्गेश कुमार सिन्हा ने ग्रामीणों को आश्वस्त कराया की किसी भी हालत में हैवी ब्लास्टिंग नहीं होगी। ब्लास्टिंग होने वाले वाइब्रेशन को बहुत हद तक कम कम किया जाएगा। इस मौके पर खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी सहित चंद्रशेखर यादव, मुकेश यादव, दशरथ यादव, कुशलाल यादव, परमेश्वर रजवार, नागेश्वर यादव, चरकू गोप, राजू यादव आदि लोग मौजूद थे।