ट्राली ट्रांसफर का उद्घाटन से बांधडीह गांव हुआ प्रकाशित 

UMA SHANKAR THAKUR
1 Min Read

 

जैनामोड़  । बांधडीह गांव नये ट्रांसफर के लगने से प्रकाशित हो गया । यह ट्रांसफर लगाने का अनुशंसा एक महीने पूर्व लोकसभा चुनाव प्रचार के समय ही गिरिडीह लोकसभा निर्वतमान सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने किया था । आचार संहिता उलंघन का मामला को देखते हुए राजनीतिक विवादों से बचने के लिए ट्राली गाड़ी पर ट्रांसफर को सुरक्षित रखकर पुरे गांव में बिजली की आपूर्ति किया जा रहा था ।  यही ट्राली गाड़ी की टांसफार्मर को बांधडीह दक्षिणी पंचायत के मुखिया हाकिम महतो , आजसू पार्टी के सर्मथित पार्टी भाजपा के जरीडीह प्रखंड महामंत्री सुनील कुमार मंडल , आजसू पार्टी के सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र कुमार महतो , भाजपा नेता टीका प्रसाद, जिलानी अंसारी , राजाराम साव ने संयुक्त रूप से उद्घाटन कर विधिवत गांव को सर्मपित किया । उक्त अवसर पर मुख्य रूप से सुधा शंकर , मुकेश कुमार महतो , आनंद महतो , रमेश कुमार दास , रोहित कुमार साहू , बासु महतो , विवेक दास , राधानाथ मंडल आदि ग्रामीण उपस्थित थे ।

TAGGED:
Share this Article
Leave a comment