बेरमो विधायक ने योजनाओं का शिलान्यास , प्रखंड में साइकिल वितरण किया
धरातल पर विकास की योजना लाना ही मेरी प्राथमिकता है -विधायक
जैनामोड़। जरीडीह प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विकास की योजनाओं का शिलान्यास बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह ( अनुप सिंह ) के द्बारा नारियल फोड़कर किया गया । इसके पूर्व विधायक श्री सिंह आराजू पंचायत निवासी सादिक अंसारी के पुत्र और पुत्री के निकाह कार्यक्रम में शामिल हुए । श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जात-पात, उच्च – नीच , बड़ा – छोटा की राजनीति पर विश्वास नहीं करती है । यह संगठन, कार्यकर्ताओं और क्षेत्रों की विकास शीलता पर विश्वास करती है । धरातल पर विकास की योजनाओं को लाना मेरी प्राथमिकता होगी । जरीडीह प्रखंड अंतर्गत कल्याण विभाग से चिलगडडा पंचायत के ईदगाह में शेड मरम्मती , कब्रिस्तान का सुंदरीकरण , दिलखुश अंसारी के नेतृत्व में किया जायेगा । कल्याण विभाग द्वारा गायछंदा पंचायत के पाथुरीया टोला स्थित कब्रिस्तान का सुंदरीकरण वकील अंसारी के नेतृत्व में किया जायेगा । आरालडीह पंचायत टोला जगासुर स्थित कब्रिस्तान का सुंदरीकरण जैनूल अंसारी के नेतृत्व में किया जायेगा । बांधडीह दक्षिणी पंचायत स्थित नाई टोला में मंशा मंदिर के सामने शेड निर्माण , बांधडीह दक्षिणी पंचायत स्थित कब्रिस्तान का सुंदरीकरण सादिक अंसारी के निगरानी में किया जायेगा । तांतरी उतरी पंचायत के सीधाटांड़ स्थित द्रोपदी मूर्मू के घर से डीबू मांझी के घर तक पीसीसी पर का शिलान्यास किया गया । कल्याण विभाग झारखंड सरकार की महत्वपूर्ण योजना के तहत् 318 आंठवां वर्ग के छात्राओं के बीच बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह ,जरीडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो , जरीडीह अंचल अधिकारी प्रणव रितुराज , विधायक निजी सचिव बिनोद कुमार महतो , राजेश कुमार सिंह के द्बारा संयुक्त रुप से साईकिल का वितरण किया गया । अमर कुमार मिश्रा , रितेश कुमार मिश्रा , अप्पू दुवे , देवनारायण ओझा , उप मुखिया चिलगडडा मंजू देवी , असरफ अली , मुस्लिम अंसारी , हविव अंसारी ,दीपिका पांडेय , विजय प्रकाश , सुनीता टुडू , प्रमुख देवनारायण भगत , पंकज मरांडी , राजू तिवारी ,उप प्रमुख सिथोनी मूर्मू आदि उपस्थित थे ।