मोमबत्ती से घर में लगी आग, अच्छी बात यह रही कि जान माल की कोई नुक्सान।
मामला बेरमो प्रखंड के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह दक्षिणी पंचायत के बेलदार टोला का है।
कथारा: बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह दक्षिणी पंचायत के बेलदार टोला में बीते रात की घटना है जहां लगभग 40वर्षीय उर्मिला देवी के घर में मोमबत्ती से आग लग गई। अच्छी बात यह रही कि किसी जान माल की नुकसान नहीं हुआ लेकिन घर बुरी तरह जल गया। आसपास के लोगों की सहायता से आग बुझाने में सफलता मिली। लेकिन पीड़ित परिवार पर आफ़त बनी हुई है कि बरसात भी आ गई और वह अत्यंत गरीब है।घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी की मानें तो बिजली कटी हुई थी तभी घर में मोमबत्ती जलाकर घर के बच्चे बाहर बैठे थे । अचानक कुछ ही देर में आग पकड़ ली। महिला के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं जिनमें एक पुत्र की आयु लगभग 10वर्ष और पति दिहाड़ी मजदूर हैं जो कंही बाहर कार्य करने गया हुआ है। स्थिति यह बनी है कि पीड़ित परिवार बस अब मददगार लोगों की मदद की आश लगाए हुए हैं।