कथारा वाशरी समस्या को लेकर सलाहकार समिति का बैठक ।

JITENDRA CHAUHAN
2 Min Read

कथारा वाशरी समस्या को लेकर सलाहकार समिति का बैठक 

 बैठक में प्रबंधन एवं सलाहकार समिति सदस्य उपस्थित है 

कथारा :कथारा वाशरी सलाहकार समिति का बैठक कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया बैठक के अध्यक्ष परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार के अध्यक्षता में किया गया जिसमें श्रमिक यूनियन के सभी पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे श्रमिक यूनियन के नेताओं ने वाशरी में हो रही समस्याओं को लेकर चर्चा की गई प्रतिनिधियों ने कहा कि रिजेक्ट कोयला स्टॉक में लगी आग जल्द से जल्द बुझाया जाए जिससे हो रहीराष्ट्रीय राजस्व की नुकसान से बचाए जा सके कांटा घर में नॉनमेटिक कर्मचारियों को हटाया जाए और मैट्रीकुलेट कर्मचारियों का लाया जाए वासरी प्लांट में टुडे एस्बेस्टर सीट को जल्द से जल्द ठीक किया जाए क्योंकि मानसून ने दस्तक दे दी है और अगर बारिश हुई तो प्लांट के अंदर रखे गए बड़े-बड़े मशीन बारिश के मौसम से क्षतिग्रस्त हो सकती है पार्ट्स पुर्जों की कमी के कारण उत्पादन में काफी कमियां हो रही है उसमें भी सुधार करने की जरूरत है ऐसे कई मुद्दों को लेकर श्रमिक नेताओं ने प्रबंधन को जानकारी उपलब्ध कराई वहीं पर प्लांट के सभी सेक्सन के अधिकारियों ने सहमति जताते हुए कर्मियों को दूर करने का बातें कही वहीं पर मौके पर रवि कुमार रंजन आनंद कुमार पासवान अमित पासवान विक्रम कुमार श्रमिक नेता बैजनाथ दुबे सर्वजीत पांडे फिरोज मोहम्मद मिनाजुल आबेदीन नबी हुसैन धनेश्वर यादव सरोधा मांझी नूर आलम मोहम्मद मुस्तकीम रामविलास रजवार आदिल उपस्थित थे

Share this Article
Leave a comment