बेरमो एसडीओ ने किया चावल गोदाम और जलापूर्ति योजना का निरीक्षण

Nirmal Mahto
1 Min Read

 

 

नावाडीह: बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार ने सोमवार को नावाडीह आईएफसी चावल गोदाम और अहारडीह में बन रहे जल जीवन मिशन के तहत संयुक्त जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया.

गोदाम के निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने कहा कि जनवितरण प्रणाली में किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि कोई गड़बड़ी करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जएगी. निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोदाम स्टॉक राशन व कई महत्वपूर्ण फाइलों की जांच की और निर्देश दिया। साथ ही अहारडीह में पीएचडी विभाग द्वारा बन रहें संयुक्त जलापूर्ति योजना का निरीक्षण कर संवेदक को निर्धारित समय पर गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने को कहा.

उन्होंने ने कहा कि यह जमीनार से भलमारा, नावाडीह व अहारडीह पंचायतों हर घर जल योजना के तहत पानी दिया जायेगा. मौके पर बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम, एजीएम अभिषेक कुमार, ऑपरेटर दीपक कुमार महतो, एसबीएम अनवर अंसारी आदि मौजूद थे.

 

शीतल मांझी दबंगों के भय से छोड़ा गांव

TAGGED: , ,
Share this Article
Follow:
हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment