धनबाद: झरिया में तिसरा पुलिस ने 20 जून को गुप्त सूचना के आधार पर पांच बाइक लिफ्टर को गिरफ्तार किया था. उनकी निशानदेही पर 12 बाइक बरामद हुई थी. पकड़े गए अपराधियों के बयान पर लगातार छापामारी जारी है. गुप्त सूचना के आधार पर टीम बनाकर शनिवार को राणा सिंह उर्फ रजनीश सिंह को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर तीन और बाइक चोरों में रोहन सिंह, विजय महतो और विश्वनाथ रवानी को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया. 5 बाइक भी बरामद की गई. उक्त बातें सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र कुमार राउत ने तिसरा थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. प्रेस वार्ता में सर्किल इंस्पेक्टर उषा रानी शामिल थी. छापेमारी टीम में तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार मृत्युंजय तिवारी, ताला मरांडी, राजनाथ सिंह अशोक तिवारी व तिसरा थाना सशस्त्र बल के अलावे घनुडीह ओपी प्रभारी पवन कुमार शामिल का योगदान सराहनीय रहा. एक सप्ताह के अंदर दो बार में 17 बाइक बरामद की गई.
धनबाद पुलिस ने 5 बाइक किया बरामद

हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है7864025758 , 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment
Leave a comment