बेरमो : बेरमो थाना क्षेत्र के रामविलास हाई स्कूल के पास एक ऑटो (संख्या JH10Ay 9720) के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान शिवनंदन साव (उम्र 40 वर्ष) है, जो नावाडीह के आहरडीह गांव के रूप में हुई है. वह कथारा 4 नंबर में राशन की दुकान चलाता था. वह कथारा से ऑटो पकड़कर फुसरो जा रहा था. रामविलास हाई स्कूल बेरमो के निकट ऑटो पलट गई. इस दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ऑटो पलटने से राशन दुकानदार की मौत
आप का सहयोग हमारा लक्ष्य है कि बेरमो के तमाम भ्रष्टाचार ,समस्याएं ,घटना, दुर्घटनाएं से जुड़ी खबरें निष्पक्ष ,निर्भीक, निडर होकर नजर आप तक न्यूज़ में प्रसारित करेंगे हमें आशा है की आप लोग अपने क्षेत्र से जुड़ी खबरें हमारी मोबाइल नंबर 9546470382 पर संपर्क कर अपनी समस्या हमें बताएंगे ,धन्यवाद
Leave a comment
Leave a comment