जैनामोड़: जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुर स्थित दुर्गा मंदिर के सामने स्विफ्ट डिजायर एवं टाटा डियागो में जोरदार टक्कर में डियागो में सवार व्यक्ति बाल-बाल बच गए । बताया जाता है कि स्वागत होटल के मालिक रामकुमार बरनवाल अपनी स्विफ्ट डिजायर नंबर JH 10 AF 5033 को सड़क किनारे खड़ी कर सामान लेने दुकान गये थे । इसी समय बोकारो की ओर से रांची की ओर जा रही टाटा डियागो कार नंबर JH O9 AK 6959 ने खड़ी गाड़ी में जोरदार टक्कर मारी । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी पीछे दूर तक जा कर डिवाईडर पर चढ़कर रुक गई । टाटा डियागो में सवार व्यक्ति पूरी तरह से घायल हो गए । जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया । जहां घायलों की स्थिति ख़तरे से बाहर बताई जा रही है । जरीडीह प्रशासन दोनों गाड़ी को अपने क़ब्ज़े में कर तहकीकात करने में जुट गई है । डियागो कार में बिहार सरकार , स्वास्थ्य विभाग , चिकित्सा पदाधिकारी का बोर्ड लगी है ।