डुमरी (गिरीडीह): डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो के समीप सोमवार को एक ट्रक ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं बाइक पर सवार एक किशोर को मामूली चोट आई है. बताया गया कि बरकट्ठा निवासी वीरेन्द्र साव (32) अपनी ससुराल जामतारा गया था. वहां से वह अपनी साली ममता कुमारी व साला सूरज कुमार (10 वर्ष) को लेकर बाइक से अपने रिश्तेदार के घर सोना पहाड़ी पूजा में शामिल होने जा रहा था. तभी बाइक ट्रक की चपेट में आ गई. ममता कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वीरेन्द्र कुमार और उसका साला घायल हो गए.
दोनों को 108 एंबुलेंस से डुमरी रेफरल अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायय बाइक चालक वीरेन्द्र को धनबाद रेफर कर दिया. वहीं पुलिस ने शव जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पाल भेज दिया.