जारंगडीह खुली खदान में विभागीय कार्य को चालू रखने एवं आउटसोर्सिंग कंपनी में 70% स्थानीय लोगों को कार्य देने की मांग को लेकर बेरमो विधायक सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह ने कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक को पत्राचार किया है।

JITENDRA CHAUHAN
3 Min Read

कथारा:जारंगडीह खुली खदान में विभागीय कार्य को चालू रखने एवं आउटसोर्सिंग कंपनी में 70% स्थानीय लोगों को कार्य देने की मांग को लेकर बेरमो विधायक सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह ने कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक को पत्राचार किया है। विधायक ने जारंगडीह विस्तारीकरण का कार्य एक सप्ताह में आरंभ करने एवं आउटसोर्सिंग कंपनी में 70% स्थानीय लोगों को कार्य पर रखने की दिशा में अभिलंब कार्रवाई नहीं करने पर 27 जून से जारंगडीह खुली खदान का कार्य पूर्ण रूप से ठप रखने की चेतावनी दी है। विधायक अनूप सिंह का कहना है कि जारंगडीह परियोजना के विस्तारिकरण को लेकर शिफ्टिंग आदि बातों में यह तय हुआ था कि यह कार्य पूरी तरह से विभागीय किया जाएगा। जिसके आलोक में सीएमपीडीआई के द्वारा 2019 में एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी तैयार किया गया था। जिसके तहत कई मशीन जिसमें शॉवेल मशीन,डंपर,टैंकर, क्रेन आदि को सीसीएल उच्च प्रबंधन समय-समय पर मुहैया करवायी। लेकिन दो डंपर, एवं एक टैंकर को छोड़कर एक शॉवेल मशीन, छह डंपर, दो वॉटर टैंकर एवं एक क्रेन जो जारंगडीह कोलियरी को देना था। उसे जगह की कमी का कारण बताकर अन्य कोलियरी में दे दिया गया। जिसका परिणाम यह हुआ की विस्तारिकरण का कार्य ठप पड़ गया एवं तय किए गए बातों को क्षेत्रीय प्रबंधन लागू करने में विफल साबित हो रही है। साथ ही विस्तारिकरण वाले फेस में आउटसोर्सिंग कंपनी को देने का करार किया गया हैं। जिसके कारण विश्वास भंग हुआ हैं। आगे कहा कि दूसरे फेस में उत्पादन का कार्य आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से कराया जा रहा है। इसमें लगाए जाने वाले मानव शक्तियों के संदर्भ में झारखंड सरकार द्वारा मानक तैयार किया गया की 70 प्रतिशत कर्मी स्थानीय को समायोजित किया जाएगा। लेकिन जारंगडीह परियोजना में इसका पालन नहीं होने के कारण आसपास के ग्रामीण इलाकों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। विधायक कुमार जय मंगल ने क्षेत्रीय प्रबंधन से कहा है की इस दिशा में अभिलंब सकारात्मक कार्रवाई नहीं करने पर 27 जून से कोलियरी का कार्य पूरी तरह से ठप कर दिया जाएगा।

शीतल मांझी दबंगों के भय से छोड़ा गांव

TAGGED: ,
Share this Article
Leave a comment