सीसीएल मुख्यालय के चीफ मैनेजर ईएंडएम अरुण पंजियार एवं इम्पेरिएल फास्टनर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर नवल किशोर सागर व वाइस प्रेसिडेंट रंजन कुमार ने मेकॉन लिमिटेड के अधिकारियों के टीम के साथ कई वर्षों से बंद पड़े सीपीपी प्लांट का निरीक्षण किया।

JITENDRA CHAUHAN
3 Min Read

कथारा /सीसीएल मुख्यालय के चीफ मैनेजर ईएंडएम अरुण पंजियार एवं इम्पेरिएल फास्टनर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर नवल किशोर सागर व वाइस प्रेसिडेंट रंजन कुमार ने मेकॉन लिमिटेड के अधिकारियों के टीम के साथ कई वर्षों से बंद पड़े सीपीपी प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान मेकॉन लिमिटेड रांची के अधिकारी संदीप कुमार व उनकी टीम, सीसीएल मुख्यालय के अमित सिंह चौहान, सीसीएल कथारा के एसओईएंडएम विपिन कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी जितेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे। तीन से चार घंटे तक प्लांट परिसर का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों की टीम ने कथारा सीसीएल अतिथि गृह में बैठक की। यहां चीफ इंजीनियर अरुण पंजियार ने पत्रकारों को बताया कि सीसीएल सीपीपी प्लांट को हैंडओवर लेने से पूर्व

आर्बिट्रेशन में विवाद में फंसे दोनों पक्षों के आपसी सहमति से आर्बिट्रेटर के माध्यम से समस्या का निपटारा करना चाहता है। इसी कड़ी में आर्बिट्रेटर के आदेश पर नियुक्त किए गए मेकॉन लिमिटेड के अधिकारियों की टीम निरीक्षण कर सीपीपी प्लांट के वर्तमान स्थिति का असेसमेंट ( मूल्यांकन) कर रही है। जिसके बाद मेकॉन इसकी रिपोर्ट आर्बिट्रेटर को सौंपेगी।

आगे उन्होंने कहा कि हमारी लीगल प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद भी कोर्ट में सीसीएल ने कहा है कि जब तक प्लांट में कार्य रहे मजदूरों के बकाया वेतन का भुगतान उक्त कंपनी भुगतान नहीं करती है तब तक प्लांट हैंड ओवर नहीं लिया जाएगा।

 प्लांट में अधिकारियों के आने की खबर पाकर पूर्व मजदूर बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर कथारा अतिथि गृह पहुंच गए। यहां ट्रांसपोर्टर, डीजल पंप मालिक, कैंटीन चालक, प्लांट में काम करने वाले मजदूरों ने बकाया पैसा के भुगतान को लेकर इम्पेरिएल फास्टनर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर नवल किशोर सागर व वाइस प्रेसिडेंट रंजन कुमार को घेर लिया। थाना प्रभारी जितेश कुमार एवं सीसीएल के मैनेजर ईएंडएम अरुण पंजियार ने आक्रोशित लोगों को शांत कराकर वार्ता के लिए समझाया। मौजूद लोगों का कहना था कि मजदूर सहित अन्य लोग अपने बकाया पैसा के भुगतान को लेकर 7 वर्षों से दर दर की ठोकर खा रहे हैं। जब तक सभी लोगों का पैसा भुगतान नहीं होता तब तक कंपनी के अधिकारियों को यहां से जाने नहीं दिया जाएगा। काफी देर चली वार्ता के बाद कंपनी के डायरेक्टर एवं वाइस प्रेसिडेंट ने 1 महीने में बकाया राशि का भुगतान करने का लिखित पत्र देकर लोगों का गुस्सा शांत किया। इस मौके पर कांग्रेस के वरीय नेता इसराफिल अंसारी, मो गुलशरीफ, प्रदीप यादव, शमसूल हक, अशोक यादव, मो जहांगीर आदि लोग मौजूद।

TAGGED: ,
Share this Article
Leave a comment