कथारा : जारंगडीह 16 नंबर के ग्रामीणों ने उड़ते कोल डस्ट की वजह से हो रहे प्रदूषण के विरोध में जारंगडीह रेलवे साइडिंग स्थित बीएंडके कांटा घर के कार्य को कई घंटे तक बाधित रखा। यहां मौजूद महिलाओं ने कहा कि प्रदूषण से निजात दिलाने को लेकर प्रबंधन के समक्ष मौखिक एवं लिखित रूप से कई बार सूचना दी। लेकिन इस मामले में सकारात्मक पहल नहीं हुई। जल छिड़काव नियमित नहीं होने से हम सभी कॉलोनीवासियों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। उड़ती कोल डस्ट से हम तथा हमारे परिवार के लोग के स्वास्थ्य पर भी बूरा प्रभाव पड़ रहा है। अब हम सभी कोल डस्ट के प्रदूषण से खुद और अपने बच्चों का जीवन खतरे में नहीं डाल सकते। जब तक उक्त प्रदूषण की समस्या से निजात नहीं मिलेगा तब तक हमारी लोकतांत्रिक तरीके से लड़ाई जारी रहेगी। इधर लगभग पांच घंटे के विरोध प्रदर्शन के बाद सीसीएल प्रबंधन के आलाधिकारियों द्वारा मिले सकारात्मक अश्वासन के बाद ग्रामीण कांटा घर से हट गए।