जैनामोड़: फोर लेन चौक जैनामोड़ स्थित श्री राज हाॅसपीटल एण्ड रिसर्च सेंटर के सभागार में भारत के राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू का 66 वीं जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर संस्था दी पब्लिक पावर समिति , जैनामोड़ , यूवीनीटी सेवियर , और बोकारो , रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्यों ने सामुहिक रूप से केक काटा । समारोह के अवसर पर डॉ यूं मोहंती ने कहा कि रक्त दान से गरीबों की जान को बचाया जा सकता है ।
रक्त दान से गरीबों की जिंदगी को बचाना प्रमोधर्म है-डाॅ यूं मोहंती
कार्यक्रम को सफल बनाने में दी पब्लिक पावर समिति के निदेशक चंद्र शेखर स्वर्णकार , अध्यक्ष बिपीन मुखर्जी , सचिव सुदर्शन सिंह , कोषाध्यक्ष शंभू कुमार महतो , विष्णु प्रसाद दास , मुकेश कुमार मंडल, डॉ बी एन महतो , डॉ एस के विस्वास , अजय कुमार , राजा विश्वास , यूवीनीटी सेवियर के अध्यक्ष हरवंश सिंह सलूजा , सचिव प्रवीण कुमार , रामप्रकाश सिंह , शौर्य जायसवाल, राजकुमार ,रंजन कुमार ,जरीडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो , जरीडीह अंचल अधिकारी प्रणव रितुराज , जरीडीह थाना प्रभारी अमित कुमार राय , भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा महामंत्री अर्जुन सिंह ।सहित संस्थान के सदस्य उपस्थित थे ।