टेनूघाट : बोकारो जिले के तेनुघाट डैम में मंगलवार की शाम नहाने के दौरान आजम अंसारी (17 वर्ष) की डूबने से मौत हो गई. वह बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के बेलदार टोला रहने वाला था. वह अपने दोस्तों के साथ डैम में नहाने गया था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. दोस्तों ने इसकी सूचना उसके परिवार वालों को दी. समाचार लिखे जाने तक खेतको गांव के गोताखोर उसे खोजने का प्रयास कर रहे थे. तेनुघाट ओपी थाना प्रभारी अजीत कुमार ने डैम पहुंचकर जांच-पड़ताल की. उन्होंने खेतको गांव के गोताखोरों को सूचना देकर बुलाया. किशोर की तलाश में 6 गोताखोर लगे हुए हैं. जानकारी के अनुसार युवक डैम के ऊपर गार्डवाल से छलांग लगाते हैं, जो बहुत खतरनाक है. प्रशासन के बार-बार मना करने के बावजूद लोग मानते नहीं हैं. राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष सह गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने एनडीआरएफ की टीम बुलाने का सुझाव दिया. गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया.
तेनुघाट डैम में नहाने गया किशोर डूबा, खोजने में जुटे गोताखोर

हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment
Leave a comment