कथारा : विस्थापित महिला मोर्चा, हस्त लदनी कोयला मजदूर संघ एवं विस्थापित युवा बेरोजगार संघ ने कथारा वाशरी में संचालित रोड सेल में भागीदारी की मांग को लेकर सेल के कार्य को कुछ देर तक बाधित रखा। जिसकी वजह से स्लैरी लोड लेने पहुँचे ट्रकों को कुछ देर तक चैक पोस्ट के पास खड़ा रहना पड़ा। हालांकि कुछ रोड संचालन समिति के सदस्यों, डीओ धारकों एवं लिफ्टरों के द्वारा सकारात्मक पहल करने के आश्वासन के बाद आंदोलनरत संयुक्त मोर्चा के लोग वहाँ से हट गए। संयुक्त मोर्चा की महिला नेत्री कांति सिंह, राजेश्वर रविदास, राजेश रजवार ने कहा कि रिजेक्ट एवं स्लरी रोड सेल में महिलाओं एवं विस्थापितों की भागीदारी को लेकर कई बार किए गए आंदोलन के बाद उन्हें अधिकार मिला था। लेकिन इधर कुछ समय से रोड सेल संचालन समिति एवं इससे जुड़े लोग ग्रामीण विस्थापितों की भागीदारी को छीनने का प्रयास कर रहे हैं। जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर शनिवार तक संयुक्त मोर्चा के पक्ष में सकारात्मक पहल नहीं की गई तो लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन के माध्यम से रिजेक्ट एवं स्लरी रोड सेल के कार्य को बंद कर दिया जाएगा। जिसकी सारी जवाबदेही रोड सेल संचालन समिति एवं इससे जुड़े लोगों की होगी। उन्होंने कहा की जरूरत पड़ी तो इस मामले को कोयला मंत्रालय एवं सीसीएल के वरीय संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। इस मौके पर लाल यादव, सुरेश यादव, रोहित साव, सुरेश गिरी, नंदलाल यादव, मिथलेश रजवार, मनोज गिरी, रामचंद्र यादव, सोनू यादव, विक्रम सिंह, कौशल्या देवी, गीता देवी आदि लोग मौजूद थे।