श्रमिक संगठन बीएमएस से सम्बद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय कार्यालय में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई।

JITENDRA CHAUHAN
1 Min Read

कथारा (बेरमो) : कथारा स्थित श्रमिक संगठन बीएमएस से सम्बद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय कार्यालय में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सीसीएल सीकेएस के महामंत्री राजीव रंजन सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री ब्रजेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे। बैठक मे संगठन की मजबूती, मजदूरों के समस्या सहित कोल इंडिया के नीतियों के संदर्भ मे चर्चा की गई। यहां राजीव रंजन सिंह ने कहा की जो संगठन श्रमिक की हित मे बाते करने वाले होते है वही श्रमिक के सच्चे हितेषी कहलाते है जो राष्ट्रीहित, उद्योग हित व मजदूर हित के मूल्यों पर खड़ा नहीं हो सकता उसे श्रमिक संगठन चलाने का कोई औचित्य नहीं बनता है। कहा कि कोयला प्रतिष्ठान में कार्यरत मजदूरों के हक अधिकार एवं सुविधाओं में लगातार कटौती की जा रही है। और इस विषय को लेकर हमारा संगठन काफीगंभीर है। आने वाला समय में मजदूरों के लिए व्यापक आंदोलन करने की तैयारी चल रही हैं। मौक़े पर रविंद्र मिश्रा, आर इग्नेश, विजयानन्द प्रसाद, राजकुमार मंडल, रामेश्वर मंडल, दिलीप कुमार, टिकैत महतो, देवनारायण यादव, यदु गोप, कृष्णा बहादुर, एमएन सिंह, राजशेखर, नंदकिशोर पंडित, हेमलाल मंडल, महेंद्र विश्वकर्मा, मो फिरोज, सुदामा प्रसाद आदि उपस्थित थे।

शीतल मांझी दबंगों के भय से छोड़ा गांव

TAGGED:
Share this Article
Leave a comment