कथारा ओपी में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक

JITENDRA CHAUHAN
1 Min Read

 

कथारा : बकरीद पर्व को लेकर कथारा ओपी परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक ओपी प्रभारी जितेश प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में दोनो समुदाय के लोगो ने उपस्थित होकर बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने की बाते कही। यहां ओपी प्रभारी जितेश प्रसाद ने कहा कि यहां के गणमान्य एवं क्षेत्र के लोगों के द्वारा हर समुदाय के पर्व को मिलजुल कर मनाने का इतिहास रहा है। जो आपसी भाईचारे की मिसाल को स्थापित करता है। उन्होंने आगे भी हर त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द वातावरण में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बकरीद को आपसी भाईचारा के साथ मनाएं यदि कोई भी त्योहार में बाधा डालने या किसी भी प्रकार का असामाजिक कार्य करने की चेष्टा भी करेगा तो उसे पुलिस माकूल जवाब देने के लिए सचेत तत्पर और सजग है। मौके पर पुअनि रवि चौरसिया, सअनि कृष्णानंद पाठक, पंसस निभा देवी सहित अजय कुमार सिंह, मथुरा सिंह यादव, रामकुमार यादव, मुस्ताक अहमद,राजेश कुमार पांडे, जाबिर आलम, मो कलाम, देवेंद्र यादव, मो कलीम, मो नजीर, रामचंद्र यादव, गोविंद यादव, सुरेश यादव, सर्जन चौधरी, मो क्यामुद्दीन आदि लोग मौजूद थे।

TAGGED:
Share this Article
Leave a comment