जैनामोड़ : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत फोर लेन चौक जैनामोड़ स्थित कब्रिस्तान गेट से बहता गंदा पानी का जोरदार विरोध किया जा रहा है । विरोध का मुख्य कारण है कि यह होटल का गंदा पानी दुर्गंध की स्थिति में कब्रिस्तान गेट से निरंतर बहता रहता है । राहगीरों को भी काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है । दुर्गंध भरी पानी से बचने के लिए छोटी-छोटी वाहन अचानक मोड़ लेने के चक्कर में दुर्घटनाग्रस्त हो जा रहें हैं । दुसरी ओर मुस्लिम समुदाय के लोगों को भी कब्रिस्तान गेट से अंदर बाहर जाने में काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है । यह गंदा पानी का बहाव राजधानी रांची की सड़क मार्ग से जुड़ने के कारण जैनामोड़ की साफ-सफाई पर सीधे तौर से प्रभावित हो रहा है । इतनी महत्वपूर्ण सड़क मार्ग से प्रतिदिन सैंकड़ों अधिकारी -पदाधिकारी गुजरते हुए जरीडीह प्रखंड -अंचल एवं थाना प्रशासन की लापरवाही पर आंसू बहाते हुए निकल जातें हैं । जबकि उक्त संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन के अधिकारी को भी जानकारी दी गई है । दबंग होटल मालिक के कारण अधिकारी भी पल्ला झाड़ कर चलते बन रहें हैं । कब्रिस्तान कमेटी से जुड़े मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा है कि अगर शीध्र ही बहती हुई गंदगी भरी पानी को नहीं रोका गया तो जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जायेगा । कमिटी के आजाद अंसारी , हविव अंसारी , वहाव अंसारी , मोतीम अंसारी , अकबर अंसारी , शफीक अंसारी आदि ने रोक लगाने की मांग की हैं ।