सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ चेतावनी मार्च, जोरदार प्रदर्शन
बेरमो कोलांचल में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश पर उठी एकजुट आवाज

बेरमो (बोकारो): बेरमो कोलांचल में बढ़ती सांप्रदायिक गतिविधियों के विरोध में रविवार को राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में चेतावनी मार्च निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। यह मार्च करगली गेट स्थित गांधी चौक से प्रारंभ होकर पुराना वीडियो ऑफिस मेन रोड, फुसरो होते हुए निर्मल महतो चौक पहुंचा, जहां से आगे बढ़ते हुए ब्लॉक परिसर में एक आम सभा में तब्दील हो गया।
चेतावनी मार्च में विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी देखी गई। आम सभा को संबोधित करते हुए भाकपा नेता सुजीत कुमार घोष, विस्थापित नेता काशीनाथ केवट, श्रमिक नेता विकास कुमार सिंह, परवेज आलम, चतुरानन मंडल, भुवनेश्वर केवट, गंगाधर महतो सहित अन्य नेताओं ने एक स्वर में सांप्रदायिक शक्तियों को चेतावनी दी।
वक्ताओं ने कहा कि बेरमो कोयलांचल हमेशा से आपसी भाईचारे और सौहार्द का क्षेत्र रहा है। यहां के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि सांप्रदायिक ताकतें सौहार्दपूर्ण वातावरण में रहना सीखें, अन्यथा इसके खिलाफ और भी जोरदार आवाज बुलंद की जाएगी।
सभा में वक्ताओं ने हाल के दिनों में भाकपा माले नेता भुवनेश्वर केवट के साथ फुसरो के बैंक मोड़ इलाके में असामाजिक तत्वों द्वारा की गई मारपीट की घटना की कड़ी निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
आम सभा में जवाहरलाल यादव, अशोक मंडल, कामेश्वर गिरी, मोहम्मद कयूम,रागीव अंसारी,अर्जुन नायक, राजेंद्र नायक सहित कई अन्य नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राज केवट ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन मोईन अंसारी ने किया।
खिरोधर राज की रिपोर्ट



