hi Hindi en English ur Urdu
रोजगार

विस्थापितों की समस्याओं का समाधान करना ही मेरी पहली प्राथमिकता : सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी

गिरिडीह लोकसभा के सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि विस्थापितों की समस्याओं का त्वरित समाधान और उनकी आजीविका की सुरक्षा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

 

बेरमो, बोकारो :गिरिडीह लोकसभा के सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि विस्थापितों की समस्याओं का त्वरित समाधान और उनकी आजीविका की सुरक्षा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

रविवार को रजरप्पा स्थित आवास में अमलो सेल परियोजना के डीओ होल्डर, वाहन मालिकों व विस्थापितों ने सांसद से मुलाकात की और कोल इंडिया द्वारा “कोल सैंपलिंग–कोयला विक्री नीति” वापस लिए जाने पर खुशी जताते हुए फूलों का गुलदस्ता और अंगवस्त्र देकर आभार व्यक्त किया।

 

प्रतिनिधिमंडल ने सांसद महोदय को **अमलो सेल परियोजना से जुड़ी कई समस्याओं** से भी अवगत कराया। जिस पर सांसद श्री चौधरी ने कहा कि –

“अमलो परियोजना से जुड़े सभी मुद्दों का जल्द समाधान कराया जाएगा। विस्थापितों, ट्रक मालिकों और डीओ होल्डरों की समस्याएं लंबे समय से लंबित थीं। अब इन्हें प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा।”

सांसद ने दिया समाधान का भरोसा

बैठक के दौरान सांसद ने अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर

✔️ परिवहन से जुड़ी बाधाओं के समाधान

✔️ विस्थापित परिवारों की मांगों की समीक्षा

✔️ डीओ होल्डरों की समस्याओं का निस्तारण

✔️ कोयला लोडिंग, परिवहन और भुगतान व्यवस्था सुधार

जैसे मुद्दों पर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

स्थानीय लोगों ने जताया संतोष

विस्थापितों और ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि सांसद के प्रयास से कोल इंडिया का निर्णय वापस लिया गया, जिससे

  • ट्रांसपोर्ट संचालन सामान्य होगा
  •  स्थानीय रोजगार प्रभावित नहीं होगा
  •  विस्थापितों की आजीविका सुरक्षित रहेगी

लोगों ने उम्मीद जताई कि अमलो सेल परियोजना से संबंधित अन्य समस्याएं भी जल्द हल होंगी।

मौके पर उपस्थित थे :

अमलो ट्रक ऑनर एसोसिएशन के

  • अध्यक्ष : राजन साव
  • सचिव : जितेंद्र सिंह

तथा कमलेश महतो, सुरेश कुमार, रूपलाल महतो, निर्मल महतो, संतन गिरि, प्रहलाद सिंह, बबलू महतो, पिंटू महतो, राकेश सिंह सहित कई दर्जन ट्रक मालिक एवं विस्थापित उपस्थित रहे।

NAZAR AAP TAK

आपकी समुदाय से जुड़ी हर खबर हमें भेजें हम उसे प्रमुखता देते हुए मूल्यांकन करके प्रकाशित करेंगें। मेरा व्हाट्सएप नंबर 8674868359 पर संपर्क करें, धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 1 =

Back to top button