नीचे आपके दिए गए विवरण के आधार पर दैनिक अख़बार शैली में तैयार की गई पूरी समाचार रिपोर्ट दी जा रही है, जिसे आप सीधे प्रकाशित/कॉपी कर सकते हैं।
भेंडरा (बोकारो)। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत मंगलवार को दिनांक 16 दिसंबर 2025 को दोपहर 12:30 बजे भेंडरा पोस्ट ऑफिस परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन कर 71 लाभुकों के बीच ब्लैक स्मिथी (लौह कारीगर) टूल किट का वितरण किया गया। यह वितरण माननीय मुखिया भेंडरा श्री नरेश कुमार विश्वकर्मा के कर-कमलों द्वारा किया गया।
बताया गया कि भेंडरा पंचायत से कुल 165 लोगों ने पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत आवेदन किया था, जिसमें से अब तक 71 लाभुकों को प्रशिक्षण प्राप्त हुआ है। प्रशिक्षण उपरांत इन्हीं 71 लाभुकों को बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से ₹1,00,000 (एक लाख रुपये) का ऋण उपलब्ध कराया गया है।
यदि आंकड़ों पर गौर किया जाए तो 71 लाभुकों को कुल ₹71 लाख रुपये का ऋण मात्र 5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर प्राप्त हुआ है। साथ ही प्रत्येक लाभुक को लगभग ₹20,000 मूल्य का ब्लैक स्मिथी टूल किट दिया गया, जिससे आज कुल ₹14 लाख 20 हजार रुपये के औजारों का वितरण किया गया।
इसके अतिरिक्त योजना के प्रावधानों के अनुसार, यदि ये सभी लाभुक समय पर ऋण की अदायगी करते हैं, तो वे भविष्य में ₹3,00,000 तक का अतिरिक्त ऋण लेने के लिए पात्र हो जाएंगे। ऐसे में आने वाले समय में भेंडरा पंचायत के लौह कुटीर उद्योग में लगभग 3 करोड़ रुपये तक की पूंजी निवेश की संभावना बन रही है।
इस योजना से न केवल स्थानीय कारीगरों को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे, बल्कि पूंजी की कमी से जूझ रहे पारंपरिक पेशों को भी नई दिशा और मजबूती मिलेगी। कार्यक्रम में लाभुकों के चेहरे पर उत्साह साफ झलक रहा था और सभी ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की सराहना की।
इस अवसर पर पोस्ट मास्टर विशाल कुमार, उनके सहायक कार्तिक महतो, लाभुकों में पांचू विश्वकर्मा, अशोक कुमार मलिक, संजय विश्वकर्मा, दीपक नायक, उत्तम चौरसिया, विशू यादव, साथ ही समाजसेवी सुकुमार सुखदेव विश्वकर्मा एवं गांव के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने इस योजना को ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर बताते हुए सरकार का आभार प्रकट किया।




