बोकारो उप-विकास आयुक्त ने नावाडीह कृषक पाठशाला का किया औचक निरीक्षण
कृषक पाठशाला को एग्रो-टूरिज़्म पार्क और मॉडल केंद्र के रूप में विकसित करने की बनेगी योजना

नावाडीह (बोकारो):आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति द्वारा संचालित समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला, नावाडीह का मंगलवार को बोकारो की उप-विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी मो. शाहिद और प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत किशोर हेमब्रम भी उपस्थित रहे।
उप-विकास आयुक्त ने कृषक पाठशाला परिसर में बने प्रशिक्षण भवन, कोल्ड स्टोरेज, पैक हाउस, स्टोर रूम, गाय-बकरी-सुअर-मुर्गी शेड, तालाब, अजोला यूनिट, मधुमक्खी पालन, नर्सरी, पॉली हाउस, सौर ऊर्जा आधारित डीप बोरिंग, सोलर पावर ग्रीड सहित अन्य कृषि-आधारित अवसंरचनाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद उप-विकास आयुक्त ने कहा कि नावाडीह कृषक पाठशाला एक बहुआयामी कृषि मॉडल के रूप में विकसित हो रहा है। यहाँ एक ही परिसर में खेती, पशुपालन, बागवानी, जैविक उत्पादन, नर्सरी, पॉली हाउस और सौर ऊर्जा आधारित सिंचाई जैसी आधुनिक तकनीकों का समावेश किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य इसे एग्रो-टूरिज़्म पार्क* के रूप में विकसित करना है, ताकि किसान, छात्र, शोधकर्ता और आम लोग आधुनिक कृषि तकनीकों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त कर सकें। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस परियोजना को मॉडल कृषक पाठशाला के रूप में स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन हर संभव समर्थन करेगा।
जिला कृषि पदाधिकारी मो. शाहिद ने बताया कि पाठशाला में फसल उत्पादन से लेकर जल संरक्षण, जैविक खाद निर्माण, उच्च प्रजाति पशुपालन और नवीन तकनीक आधारित प्रबंधन तक सभी महत्वपूर्ण घटकों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों को व्यवहारिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है और विभाग की ओर से आगे और तकनीकी सहयोग दिया जाएगा।
प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत किशोर हेमब्रम ने कहा कि नावाडीह जैसे ग्रामीण क्षेत्र में ऐसी कृषक पाठशाला का संचालन स्थानीय युवाओं, किसानों और महिलाओं को रोजगारपरक गतिविधियों से जोड़ने में अत्यंत मददगार होगा। उन्होंने बताया कि प्रशासन इस परिसर को रूरल एंटरप्राइज हब के रूप में विकसित करने पर भी विचार कर रहा है।
समिति के सचिव बासुदेव शर्मा ने कहा कि संस्था का लक्ष्य कृषक पाठशाला को राज्यस्तरीय मॉडल में बदलना है। आगे चलकर यहाँ मशरूम उत्पादन यूनिट, जैविक खाद उत्पादन, मिनी प्रोसेसिंग यूनिट, किसान उत्पादक समूह प्रशिक्षण जैसी नई गतिविधियाँ शुरू की जाएँगी।
मौके पर बीपीओ राकेश कुमार, जेई रोहित कुमार, मुखिया किरण देवी, पंचायत सचिव कुमारी नमिता, अनवर अंसारी, विश्वनाथ महतो, भुनेश्वर महतो, अकरम अंसारी, आशीष मिश्रा सहित कई स्थानीय किसान व समिति सदस्य उपस्थित थे।



