
फुसरो नगर परिषद चुनाव की प्रक्रिया शुरू, पहले दिन दर्जनों प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन पत्र
बेरमो:फुसरो नगर परिषद चुनाव की प्रक्रिया गुरुवार से औपचारिक रूप से शुरू हो गई। नामांकन प्रक्रिया के पहले ही दिन दर्जन भर से अधिक प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान में उतरने की मंशा जाहिर करते हुए नामांकन पत्र खरीदे।
नामांकन पत्र खरीदने वालों में प्रमुख रूप से लवली कुमारी, बबीता कुमारी, नीतू मिश्रा, ज्योति देवी, रूबी सिंह सहित अन्य दर्जनों प्रत्याशी शामिल हैं। नामांकन प्रक्रिया को लेकर नगर क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और संभावित प्रत्याशी जनसंपर्क में जुटने लगे हैं।
ज्ञात हो कि फुसरो नगर परिषद का चुनाव आगामी 23 फरवरी को संपन्न होना तय किया गया है, जबकि मतगणना एवं चुनाव परिणामों की घोषणा 27 फरवरी को की जाएगी।
चुनाव की घोषणा के साथ ही नगर परिषद क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है और मतदाता भी प्रत्याशियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं।




