पंचायती राज प्रतिनिधियों ने ठंड से बचाव को बताया प्राथमिकता

चंदवा: ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पंचायती राज प्रतिनिधियों द्वारा कामता, भुसाढ़ एवं पतराटोली आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया गया। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, मुखिया नरेश भगत एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद गंझु ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ संयुक्त रूप से बच्चों को स्वेटर प्रदान किए। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।
कार्यक्रम के दौरान तुरी टोला (कामता) आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका **सुलताना नैयर**, पतराटोली आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका **पद्मावती देवी** तथा भुसाढ़ आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका **देवंती देवी** की उपस्थिति में वितरण किया गया।
आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बताया कि केंद्र में नामांकित सभी बच्चों को स्वेटर उपलब्ध करा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में छोटे बच्चों को ठंड से बचाना उनकी पहली प्राथमिकता है।
मौके पर पंचायत समिति सदस्य अयुब खान एवं मुखिया नरेश भगत ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उन्हें ठंड से सुरक्षित रखने के लिए हर संभव उपाय किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य और नियमित उपस्थिति पर अभिभावकों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
स्वेटर वितरण कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी सहायिका मीना देवी, आशा देवी, तारा देवी सहित कई अभिभावक उपस्थित थे।

