नावाडीह में पारिवारिक विवाद के बीच महिला ने की आत्महत्या

नावाडीह (बोकारो):नावाडीह थाना क्षेत्र के चपरी पंचायत अंतर्गत मुंगो निवासी मोहम्मद आशिक की पत्नी जूही प्रवीण ने पारिवारिक विवाद के बाद सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
परिजनों द्वारा जूही प्रवीण को तत्काल नावाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतका के मायके पक्ष द्वारा नावाडीह थाना को घटना की सूचना दी गई।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक मृतका के जनाजे को दफन नहीं किया गया था। आत्महत्या के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।
पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम एवं परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- नावाडीह में महिला ने लगाई फांसी, पारिवारिक विवाद की आशंका
- चपरी पंचायत में महिला की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी




