नावाडीह प्रीमियर लीग (NPL) सीजन-1 का भव्य उद्घाटन, विनोद बिहारी महतो स्टेडियम में खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर
स्व. टाइगर जगरनाथ महतो क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत नावाडीह प्रीमियर लीग (NPL) के पहले सीजन-1, 2025 का शुभारंभ

नावाडीह (बोकारो): विनोद बिहारी महतो स्टेडियम, नावाडीह में स्व. टाइगर जगरनाथ महतो क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत नावाडीह प्रीमियर लीग (NPL) के पहले सीजन-1, 2025 का शुभारंभ बुधवार को बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया गया। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों और क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का उद्घाटन झामुमो केंद्रीय सदस्य अखिलेश महतो उर्फ राजू ने किया। इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि—
“खेल युवाओं को अनुशासन, ऊर्जा और सकारात्मक दिशा देता है। नावाडीह का यह आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को एक बड़ा मंच प्रदान करेगा।”
विशेष अतिथि उपस्थित रहे
उद्घाटन समारोह में कई प्रमुख लोग मौजूद रहे, जिनमें शामिल हैं—
- तपेश्वर महतो, युवा मोर्चा जिला सचिव
- अमित कुमार सोनी**, थाना प्रभारी नावाडीह
- गणेश महतो उर्फ पारो
- गौरीशंकर महतो
तथा क्षेत्र के नामचीन सामाजिक कार्यकर्ता और खेल प्रेमी
सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए टूर्नामेंट के सफल आयोजन की प्रशंसा की।
स्टेडियम में खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर
टॉस के बाद पहला मुकाबला शुरू हुआ, जिसे देखने के लिए स्टेडियम में आसपास के गाँवों से भारी संख्या में दर्शक पहुँचे। खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीता।
खेल को बढ़ावा देने की पहल
स्थानीय लोगों ने बताया कि NPL की शुरुआत से नावाडीह क्षेत्र में खेलों को एक नई ऊँचाई मिलेगी। ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा और युवा सही दिशा प्राप्त करेंगे।
जल्द बनेगा बड़ा ब्रांड
आयोजकों ने बताया कि आने वाले वर्षों में NPL को और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा तथा इसे एक पहचान देने का लक्ष्य है।




