नावाडीह अंचल कार्यालय में ग्रामीणों का धरना, अधिकारी पर लगाया बेबुनियादी नोटिस का आरोप

नावाडीह। प्रखंड के जुनोड़ीह गांव के ग्रामीण मंगलवार को अहराडीह के पूर्व मुखिया सुरेश कुमार महतो के नेतृत्व में अंचल कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना सत्यापन और बिना जांच उनके नाम जमीन से जुड़े फर्जी मामलों में नोटिस जारी किया गया है।
जुनोड़ीह के जुमराती राय, सरफराज राय, चैतलाल महतो, एतवारी महतो, पूरण महतो सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि 11 नवंबर को चौंकीदार द्वारा अंचल कार्यालय से जारी मोटेशन का नोटिस मिला, जिसमें अल्लादीन राय को जमीन का दावा करते हुए प्रस्तुत किया गया है। विवादित जमीन खाता संख्या 11, प्लॉट संख्या 611 है, जिस पर पिछले 40 वर्षों से ग्रामीण खेती कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त जमीन की रसीद 1986 में चमन महतो व सुग्लल महतो के नाम विधिवत जारी हुई थी। इसके बावजूद एक पक्ष अल्लादीन राय ने फर्जी कागजात बनाकर जमीन हड़पने का प्रयास किया है।
सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि “संबंधित लोगों को नोटिस कर कागजात की मांग की गयी है। वे लोग बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।”
धरनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने मांग की है कि
- फर्जी कागजात की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए
- वर्षों से खेती योग्य भूमि पर उनका अधिकार सुरक्षित रखा जाए
- बिना जांच नोटिस भेजने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए
मौके पर राजेश कुमार , दिनेश कुमार, असगर अली, सेवा महतो, कलाम राय, चैतलाल महतो, निजाम राय, देवीलाल महतो समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक जांच पूरी नहीं होती और न्याय नहीं मिलता, उनका धरना जारी रहेगा।



