
चन्दनकियारी प्रखंड के तलगड़िया, पर्वतपुर से अत्यंत दुखद घटना सामने आई है।
यहाँ के निवासी कैलाश सिंह और उनके सुपुत्र कृष्णा सिंह की मौत एक भीषण सड़क दुर्घटना में हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ONGC की वाहन ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें पिता-पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। स्थानीय लोग घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषी वाहन चालक पर त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि दुर्घटना के बाद परिवार पूरी तरह सदमे में है। प्रशासन से मुआवजा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस गहरी पीड़ा को सहने की शक्ति दे।



