
बोकारो:मेरा युवा भारत (MY Bharat), बोकारो द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से केंद्रीय विद्यालय सेक्टर–4 में रविवार को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बोकारो जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए दर्जनों खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
फुटबॉल में गोमिया चैंपियन
बालक वर्ग के फुटबॉल मुकाबले में गोमिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कसमार को हराकर जिला चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। रोमांचक मुकाबले में खिलाड़ियों ने बेहतरीन टीमवर्क और रणनीति का प्रदर्शन किया।
कबड्डी में नावाडीह की बालिकाओं का जलवा
बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में नावाडीह प्रखंड की टीम ने उत्कृष्ट खेल भावना दिखाते हुए कसमार प्रखंड को पराजित कर खिताब जीता। पूरे मुकाबले में टीम ने दमदार पकड़, तेज raid और अनुशासित प्रदर्शन से दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।
अन्य परिणाम
400 मीटर दौड़ (बालक)
- प्रथम – नागेश्वर कुमार सिंह
- द्वितीय – लक्ष्मीकांत महतो
- तृतीय – आशीष कुमार सिंह
200 मीटर दौड़ (बालिका)
- प्रथम – लक्ष्मी कुमारी
- द्वितीय – नेहा कुमारी
- तृतीय – डोली कुमारी
लंबी कूद (बालक)
- प्रथम – सनीलाल मरांडी
- द्वितीय – लक्ष्मीकांत महतो
- तृतीय – नरेश सोरेन
रस्सीकूद (बालिका)
- प्रथम – पिंकी कुमारी
- द्वितीय – अंजली कुमारी
- तृतीय – पुष्पा मुंडा
अतिथियों ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला युवा अधिकारी गौरव कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
समापन समारोह में
कुंदन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं), बीएसएल मनोज कुमार, प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय सेक्टर–4,गौरव कुमार, जिला युवा अधिकारी ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
अतिथियों के प्रमुख वक्तव्य
कुंदन कुमार ने कहा—“ऐसे आयोजन युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और खेल भावना को बढ़ावा देते हैं। बोकारो की प्रतिभा राज्य और देश का नाम रोशन कर रही है। बीएसएल आगे भी ऐसे आयोजनों को सहयोग देता रहेगा।”
मनोज कुमार, प्राचार्य ने कहा—
“खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास और टीमवर्क की भावना को मजबूत करते हैं। सभी प्रतिभागी हमारी प्रेरणा हैं।”
जिला युवा अधिकारी गौरव कुमार ने कहा—
“मेरा युवा भारत का उद्देश्य युवाओं को अवसर, मंच और दिशा देना है। प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए भविष्य में और बड़े स्तर की प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी।”
प्रतियोगिता संचालन
रेफरी— निर्मल मांझी, मनोज महतो, संजय मोदी, विश्वनाथ महतो, भीमसेन महतो, विश्वनाथ गोप ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मौके पर उपस्थित लोग
प्रदीप कुमार, संजय कुमार, पारसनाथ कुमार, पंकज कुमार, विश्वनाथ गोप सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




