कामता पंचायत सचिवालय में विभागीय समीक्षात्मक बैठक संपन्न
समस्याओं के समाधान को लेकर बीडीओ से पत्राचार व पंचायत फंड से कार्य कराने का निर्णय

चंदवा। कामता पंचायत सचिवालय सभागार में शुक्रवार को सभी विभागों की एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंचायत मुखिया नरेश भगत ने की, जबकि संचालन पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने किया। बैठक में वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविकाएं, प्रधानाध्यापक, जल सहिया सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में विभागवार बारी-बारी से समीक्षा की गई। आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बताया कि उन्हें पिछले पांच माह से पोषाहार की राशि नहीं मिली है। साथ ही कई आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन जर्जर, अधूरे होने तथा केंद्रों में पानी, बिजली एवं शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव की जानकारी दी।
वहीं प्रधानाध्यापकों ने विद्यालयों में पेयजल की समस्या, चारदीवारी (बाउंड्री) का अभाव समेत अन्य शैक्षणिक समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। बैठक में उपस्थित वार्ड सदस्यों ने भी अपने-अपने वार्ड क्षेत्रों की समस्याएं रखते हुए पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा सहित विभिन्न जनसमस्याओं पर चर्चा की।
समीक्षा के दौरान सामने आई समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए। निर्णय लिया गया कि कई समस्याओं का समाधान पंचायत फंड से कराया जाएगा, जबकि अन्य जटिल समस्याओं के समाधान के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) को पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा।
बैठक में उपस्थित प्रमुख लोग
मुखिया नरेश भगत, पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, पंचायत सचिव प्रमोद भोगता, पंचायत सहायक नीलमनी कुमारी, वार्ड सदस्य जमरुल खान, अफसाना बीवी, गौरी देवी, सुमंत उरांव, प्रधानाध्यापक धनंजय कुमार, बीगन राम, ईबरार अहमद, प्रज्ञा केंद्र संचालक सौदागर खान, आंगनबाड़ी सेविका सुषमा वैद्य, मीना देवी, देवंती देवी, सरोज कुमारी, जल सहिया पानेश्वरी देवी, मंजू देवी सहित अन्य मौजूद रहे।




