कथारा में सांसद खेल महोत्सव का भव्य समापन
लालपनिया ने पेनल्टी शूटआउट में विकास क्लब पिलपिलो को हराकर जीता खिताब

बेरमो/बोकारो थर्मल संवाददाता रोहित,खिरोधर राज : कथारा स्थित जीम ग्राउंड में शुक्रवार को सांसद खेल महोत्सव 2025-26 के फाइनल मुकाबले का भव्य आयोजन किया गया। फाइनल मैच लालपनिया और विकास क्लब पिलपिलो के बीच खेला गया, जिसमें रोमांचक मुकाबले के बाद लालपनिया की टीम ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।
फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आजसू पार्टी के सुप्रीमो माननीय सुदेश कुमार महतो, गिरिडीह के लोकप्रिय सांसद माननीय चंद्र प्रकाश चौधरी, मांडू विधायक तिवारी महतो, गोमिया के पूर्व विधायक डॉ. लंबोदर महतो तथा आजसू पार्टी से नावाडीह विधायक प्रत्याशी यशोदा देवी उपस्थित रहीं।
जीत के बाद विजेता टीम लालपनिया को ट्रॉफी एवं दो लाख रुपये नकद पुरस्कार, जबकि उपविजेता विकास क्लब पिलपिलो को ट्रॉफी एवं एक लाख पचास हजार रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण माननीय सुदेश कुमार महतो, चंद्र प्रकाश चौधरी, डॉ. लंबोदर महतो एवं तिवारी महतो के हाथों किया गया।
फाइनल मैच को देखने के लिए कथारा जीम ग्राउंड में हजारों की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था और पूरे मैदान में खेल भावना का माहौल बना रहा।
इस अवसर पर आजसू पार्टी के बोकारो जिला अध्यक्ष सचिन महतो, सांसद प्रतिनिधि दीपक महतो एवं कमलेश महतो, आजसू पार्टी बेरमो प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो, आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव संतोष महतो, आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव एवं ऊपरघाट के पूर्व जिला परिषद सदस्य टिकेत महतो सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।
खेल महोत्सव के सफल आयोजन से क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।




