
कथारा (बेरमो):
कथारा कोलियरी के आरओएम रोड सेल के कांटा घर का कार्य सोमवार को उस समय पूरी तरह बाधित हो गया, जब सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण विस्थापित रोड सेल संचालन समिति के पुनर्गठन, विस्तार, भागीदारी एवं रोजगार की मांग को लेकर कांटा घर के समीप धरने पर बैठ गए। आंदोलन के कारण रोड सेल का संचालन ठप हो गया।
विस्थापितों के प्रतिनिधियों एवं नेताओं ने बताया कि उनके संगठन द्वारा कई दिन पूर्व ही अपनी मांगों को लेकर रोड सेल को अनिश्चितकालीन बंद कर आंदोलन करने की चेतावनी लिखित रूप से पुलिस प्रशासन एवं सीसीएल प्रबंधन को दी गई थी। इसी क्रम में बेरमो विधायक की पहल पर बीते रविवार को बेरमो एसडीएम की उपस्थिति में विस्थापित संगठन के प्रतिनिधियों एवं पुरानी रोड सेल संचालन समिति के सदस्यों के साथ बैठक हुई थी।
बैठक में नई रोड सेल संचालन समिति के पुनर्गठन एवं विस्तार पर दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी थी। हालांकि सोमवार को दोनों पक्षों के बीच हुई अगली बैठक में पुरानी समिति की मंशा सकारात्मक नहीं दिखी, जिससे विस्थापितों में आक्रोश फैल गया। इसके बाद अपने अधिकारों की मांग को लेकर ग्रामीण विस्थापित एकजुट होकर आंदोलन पर बैठ गए।
विस्थापितों ने स्पष्ट कहा कि जब तक उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं की जाती है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा और रोड सेल का संचालन ठप रहेगा।
धरना-प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रमोद कुमार सिंह, विजय पटेल, इकबाल अहमद, मो. इम्तियाज, बालेश्वर गोप, मथुरा यादव, नरेश यादव, बबलू यादव, गोविंद यादव, राजेंद्र यादव, जुगनू यादव, मोहन यादव, विकास यादव, शेट्टी यादव, राजेश रजवार, गोपाल यादव, दिनेश यादव, भुनेश्वर रजवार, मनीलाल सिंह, गीता देवी, रघु गिरी, संदीप सिंह, प्रदीप यादव, मंटू यादव, दिनेश रविदास सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण विस्थापित मौजूद थे।




