मां देवी शारदे की प्रतिमाओं का श्रद्धापूर्वक विसर्जन

बेरमो (बोकारो)।
बेरमो कोयलांचल क्षेत्र में जगह-जगह स्थापित विद्या की देवी मां शारदे की प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार को श्रद्धा और शांतिपूर्ण वातावरण के बीच किया गया। इस अवसर पर गाजे-बाजे के साथ विसर्जन जुलूस निकाले गए, जिसमें छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा स्थानीय श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
विशेष रूप से सरकारी एवं गैर-सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में स्थापित मां शारदे की प्रतिमाओं का विसर्जन उत्साह के साथ किया गया। आवासीय सैनिक पब्लिक स्कूल एवं ग्लोबल इन्फोटेक के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने माता की प्रतिमा का विसर्जन ढोरी बस्ती स्थित बड़े तालाब में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद किया।
प्रतिमा विसर्जन के दौरान बेरमो थाना की पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह मुस्तैद रहे। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे विसर्जन कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
क्षेत्र में प्रतिमाओं का विसर्जन दामोदर नदी, बस्ती स्थित बड़ा तालाब, पांच नंबर खदान सहित अन्य निर्धारित स्थलों पर किया गया। वहीं, कई स्थानों पर स्थापित मां शारदे की प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार एवं सोमवार को किए जाने की जानकारी भी सामने आई है।
श्रद्धालुओं ने मां शारदे से विद्या, विवेक और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी।
— खिरोधर राज, बेरमो