फुसरो में श्री श्याम बाबा महोत्सव का भव्य आयोजन
भव्य दरबार सजा, निशान यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

फुसरो। फुसरो बाजार स्थित अग्रसेन स्मृति भवन में युवा मारवाड़ी मंच एवं मारवाड़ी महिला सम्मेलन के तत्वावधान में श्री श्याम बाबा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाबा का आकर्षक और भव्य दरबार सजाया गया, जहां श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धाभाव के साथ पूजा-अर्चना की।
शनिवार को करगली स्थित शव नारायण मंदिर से भव्य एवं आकर्षक निशान यात्रा निकाली गई। निशान यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए फुसरो बाजार के मुख्य मार्ग से गुजरती हुई अग्रसेन स्मृति भवन पहुंची, जहां सभी श्रद्धालु कार्यक्रम में शामिल हुए।
निशान यात्रा में मारवाड़ी समाज के महिला, पुरुष एवं बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए। श्रद्धालु हाथों में निशान लिए भजन-कीर्तन करते, नाचते-गाते और जयकारे लगाते हुए चल रहे थे, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
इस अवसर पर अनिल अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में समाज के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

