hi Hindi en English ur Urdu
झारखंडराजनीति

झारखंड में नगर निकाय चुनाव की घोषणा, 23 फरवरी को मतदान

रांची:झारखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है। आयोग के अनुसार, राज्य के विभिन्न नगर निकायों में 23 फरवरी को मतदान कराया जाएगा, जबकि 27 फरवरी को मतगणना होगी।

चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। संबंधित जिलों में **आदर्श आचार संहिता लागू** कर दी गई है, जिसके तहत राजनीतिक गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी।

राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतज़ाम किए जाएंगे। पुलिस और प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था से निपटा जा सके। मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की जाएगी।

नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में भी हलचल तेज हो गई है और प्रत्याशी मैदान में उतरने की तैयारी में जुट गए हैं।

 

  •  झारखंड में नगर निकाय चुनाव की तारीख तय, 23 फरवरी को वोटिंग
  • राज्य निर्वाचन आयोग ने किया नगर निकाय चुनाव का ऐलान

NAZAR AAP TAK

आपकी समुदाय से जुड़ी हर खबर हमें भेजें हम उसे प्रमुखता देते हुए मूल्यांकन करके प्रकाशित करेंगें। मेरा व्हाट्सएप नंबर 8674868359 पर संपर्क करें, धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − eleven =

Back to top button