जरडीहा में साइबर अपराध और टेलीकॉम सेवाओं पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

पाकुड़: लिट्टीपाड़ा प्रखंड के पंचायत भवन, जरडीहा में गुरुवार को भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI), भारत सरकार के सौजन्य से एक दिवसीय उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला कल्याण समिति, धोरी (बोकारो) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं को साइबर अपराध से बचने और टेलीकॉम सेवाओं की गुणवत्ता के प्रति जागरूक किया गया।
सावधानी ही बचाव: विशेषज्ञ
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बाबूधन सोरेन (पूर्व प्राचार्य, यू.एच.एस. स्कूल) ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि साइबर अपराधी हमारी सोच से कहीं आगे बढ़कर आम और खास सभी को अपना शिकार बना रहे हैं, जो समाज के लिए एक गंभीर चुनौती है।
ट्राई (TRAI) के सीएजी सदस्य डॉ. श्याम कुंवर भारती ने महिलाओं को महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए कहा:
- कभी भी ऑनलाइन KYC अपडेट न करें और न ही किसी अनजान को अपना पासवर्ड या पिन बताएं।
- पुलिस, CBI या इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर आने वाले संदिग्ध फोन कॉल्स से न डरें और तुरंत पुलिस को सूचित करें।
- टावर लगवाने के नाम पर होने वाले फ्रॉड से बचें और किसी भी अनजान ऐप को मोबाइल में डाउनलोड न करें।
- बैंक से संबंधित किसी भी समस्या के लिए सीधे शाखा जाकर संपर्क करें।
सेवाओं की गुणवत्ता पर जोर
डॉ. भारती ने यह भी स्पष्ट किया कि उपभोक्ता टेलीकॉम सेवाओं की गुणवत्ता का पूरा लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि सर्विस प्रोवाइडर जितना शुल्क लेते हैं, उसके बदले बेहतर सेवा प्रदान करना उनकी जिम्मेदारी है। मोबाइल या सिम चोरी होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि उसका दुरुपयोग रोका जा सके।
क्षेत्रीय भाषा में दी गई जानकारी
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नमिता बेसरा ने संथाली भाषा में महिलाओं को साइबर सुरक्षा के उपाय समझाए, जिससे ग्रामीण महिलाओं को विषय को गहराई से समझने में आसानी हुई। कार्यक्रम पदाधिकारी फटीक जी ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।
ये रहे उपस्थित:
इस अवसर पर मुख्य रूप से महासचिव मकस सह सीएजी मेंबर डॉ. श्याम कुंवर भारती, कार्यक्रम पदाधिकारी फटीक, विनोद कुमार, कार्यकर्ता गुड़िया कुमारी सहित भारी संख्या में स्थानीय महिलाएं उपस्थित थीं। विशेषज्ञों ने अंत में सलाह दी कि किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरंत ‘साइबर अपराध शाखा’ से संपर्क करें।




